कोलकाता. भारत में आकर भारत के खिलाफ बातें करनेवाले एक बांग्लादेशी को पासपोर्ट विभाग ने वीजा रद्द कर वापस बांग्लादेश भेज दिया. भारत के खिलाफ बयानबाजी के कारण स्थानीय लोगों के विरोध का सामना भी बांग्लादेशी नागरिक अजादुर रहमान को करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी नागरिक का बेटा भारत में पढ़ाई करता है. बेटे से मिलने के लिए कूचबिहार के चांगराबांधा सीमा से वीजा लेकर पहुंचा था. टैक्सी के किराये को लेकर टैक्सी चालक से उसका विवाद हो गया. इसके बाद ही वह भारत विरोधी बातें करने लगा. इसके बाद टैक्सी चालक ने उसे परिसेवा देने से इंकार कर दिया. लोगों ने उसे घेर कर विरोध जताना शुरू किया. सूचना मिलते ही मेखलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर बांग्लादेशी नागरिक को चांगराबांधा चेकपोस्ट लेकर आयी. उसके बाद कोलकाता पासपोर्ट अधिकारियों से पुलिस ने बातचीत की. इसके बाद उसका वीजा रद्द कर दिया गया. बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी, लेकिन पुलिस ने वीसा रद्द होने के कारण सीमा पार उसे भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

