10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल 16 घंटे तक बंद रहेगा विद्यासागर सेतु

विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर रविवार ( 31 अगस्त) को मरम्मत कार्य के चलते 16 घंटे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी

सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी

संवाददाता, कोलकाता.

विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर रविवार ( 31 अगस्त) को मरम्मत कार्य के चलते 16 घंटे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि रविवार सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक पुल से कोई भी वाहन नहीं गुजर सकेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुल को पिछले रविवार को भी मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था. हालांकि उस दौरान कुछ काम अधूरा रह गया था.

इस बार केबल वायर और अन्य मरम्मत कार्य को पूरी तरह पूरा करने के लिए ब्रिज को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की घोषणा की है. एजेसी बोस रोड से आने वाले वाहन हेस्टिंग्स क्रॉसिंग, सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज जा सकेंगे. खिदिरपुर से आने वाले वाहन 11 फर्लांग गेट, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग और स्ट्रैंड रोड के रास्ते हावड़ा ब्रिज पहुंच सकेंगे. बेहाला से आने वाले वाहन माझेरहाट ब्रिज से खिदिरपुर होते हुए स्ट्रैंड रोड के रास्ते हावड़ा ब्रिज तक जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel