संवाददाता, कोलकाता
आगामी रविवार को विद्यासागर सेतु (द्वितीय हुगली ब्रिज) पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को इसकी अग्रिम सूचना जारी की है. पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर (रविवार) को सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक पुल पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज के शेष हिस्सों के स्वास्थ्य परीक्षण और मरम्मत कार्य के लिए यह कदम उठाया गया है. ब्रिज की सुरक्षा और स्थायित्व बनाये रखने के लिए नियमित रूप से रखरखाव कार्य किये जा रहे हैं. इसी क्रम में इस रविवार को भी आवश्यक कार्य जारी रहेगा, इसलिए निर्दिष्ट समय के दौरान यातायात बंद रहेगा.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल के कुछ रविवारों में भी इसी कारण से ब्रिज को बंद रखा गया था, जिससे दैनिक यात्रियों को असुविधा हुई थी. इस बार भी कोलकाता पुलिस ने आम नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है. पुलिस ने बताया कि पहले की तरह ही वाहनों को निर्धारित डायवर्जन मार्गों से मोड़ा जायेगा, ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

