19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोना एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों की आवाजाही रहेगी नियंत्रित

कोना एक्सप्रेस वे पर सांतरागाछी बस टर्मिनस के पास स्टील पोर्टल बीम उठाने और लगाने तथा विद्यासागर सेतु (द्वितीय हुगली ब्रिज) पर केबल और बेयरिंग बदलने का कार्य रविवार (31 अगस्त) को किया जायेगा.

सुबह चार बजे से रात 9:30 बजे तक नो एंट्री, ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव

हावड़ा. कोना एक्सप्रेस वे पर सांतरागाछी बस टर्मिनस के पास स्टील पोर्टल बीम उठाने और लगाने तथा विद्यासागर सेतु (द्वितीय हुगली ब्रिज) पर केबल और बेयरिंग बदलने का कार्य रविवार (31 अगस्त) को किया जायेगा. इस वजह से हावड़ा सिटी पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बड़े बदलाव की घोषणा की है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त की सुबह चार बजे से रात 9:30 बजे तक कोना एक्सप्रेस वे और सेकेंड ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इस दौरान यात्रियों और वाहन चालकों के लिए डायवर्जन लागू रहेगा. कोलाघाट की ओर से आने वाले वाहन, जो कोलकाता जाने के लिए कोना एक्सप्रेस वे/सेकेंड ब्रिज का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें धूलागढ़-निबड़ा-सलप-पाकुड़िया-सीसीआर ब्रिज-निवेदिता सेतु होकर कोलकाता जाना होगा. डानकुनी की ओर से आने वाले वाहन कोलकाता जाने के लिए सीधे निवेदिता सेतु का इस्तेमाल करेंगे. कोलकाता से हावड़ा जाने वाले वाहन जो सामान्यतः सेकेंड ब्रिज का उपयोग करते हैं, उन्हें हावड़ा ब्रिज और निवेदिता सेतु होकर हावड़ा पहुंचना होगा. कोलाघाट की ओर जाने वाले छोटे वाहन (मालवाहक छोड़कर) काजीपाड़ा-जीटी रोड-बेताइतला-आंदुल रोड-आलमपुर-धूलागढ़-रानीहाटी होकर गुजरेंगे. डानकुनी की ओर जाने वाले छोटे वाहन (मालवाहक छोड़कर) को हैंगसैंग क्रॉसिंग-शैलेन मन्ना सरणी-शानपुर मोड़-हावड़ा आमता रोड-सलप-सीसीआर ब्रिज-माइतिपाड़ा-डानकुनी मार्ग से होकर जाना होगा. निबड़ा की ओर से सांतरागाछी स्टेशन जाने वाले छोटे वाहन जगाछा-मोहियारी रोड होकर स्टेशन पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel