9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज रात से रविवार सुबह तक हावड़ा ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

कोलकाता और हावड़ा शहर को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) का फिटनेस टेस्ट होने जा रहा है.

हावड़ा के तीन ब्रिज से वाहनों को भेजा जायेगा कोलकाता

””नो एंट्री”” का समय : शनिवार (16 नवंबर) की रात 11.30 बजे से रविवार (17 नवंबर) सुबह 4.30 बजे तक

संवाददाता, हावड़ा

कोलकाता और हावड़ा शहर को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) का फिटनेस टेस्ट होने जा रहा है. इस बाबत हावड़ा ब्रिज पर पांच घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी हावड़ा सिटी पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार (16 नवंबर) की रात 11.30 बजे से रविवार (17 नवंबर) सुबह 4.30 बजे तक हावड़ा ब्रिज पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. हावड़ा से कोलकाता की ओर जाने वाले वाहनों को सेकेंड हुगली ब्रिज, बाली ब्रिज और निवेदिता सेतु से डायवर्ट किया जायेगा. सेकेंड हुगली ब्रिज जाने वाले वाहन फोरशोर रोड होकर, जबकि बाली और निवेदिता सेतु जाने वालीं गाड़ियां जीटी रोड होकर जायेंगी.

वर्ष 1983-1988 में हुआ था अंतिम फिटनेस टेस्ट

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के सीपीआरओ रथेंद्र रमन ने बताया कि हावड़ा ब्रिज की जांच का जिम्मा राइट्स नामक एजेंसी को दिया गया है. ब्रिज का अंतिम फिटनेस टेस्ट वर्ष 1983-1988 में किया गया था. राइट्स ने अपनी जांच के दौरान पुल के मुख्य डिजाइनर मेसर्स रेंडेल पामर एंड ट्राइटन (आरपीटी) और सीआरआरआइ की मदद ली थी. उन सभी परीक्षणों के आधार पर ब्रिज की फिटनेस रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. ब्रिज के रखरखाव, सफाई, लाइटिंग के साथ-साथ ब्रेबर्न रोड फ्लाईओवर के नियमित रखरखाव की देखरेख भी की जा रही है. मेसर्स बीबीजे कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी द्वारा 15 करोड़ की लागत से दो चरणों में हावड़ा िब्रज का जीर्णोद्धार कार्य किया गया, जो 1992 से 2005 तक जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel