कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में अज्ञात उपद्रवियों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ ही नहीं की, बल्कि वहां आग भी लगा दी. घटना शुक्रवार की रात हुई. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना को इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के समर्थकों ने अंजाम दिया है. हालांकि, आइएसएफ के नेताओं ने इसे आधारहीन करार देते हुए आशंका जतायी है कि यह घटना तृणमूल के आपसी कलह का नतीजा है. घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, चालताबेड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत मरीचाबन गांव स्थित तृणमूल कार्यालय को उपद्रवियों ने निशाना बनाया. तृणमूल की ओर से इस हमले को लेकर भांगड़ में शनिवार को एक विरोध रैली भी निकाली गयी. मामले को लेकर कैनिंग पूर्व के विधायक व तृणमूल नेता शौकत मोल्ला ने आइएसएफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भांगड़ को बार-बार अशांत करने की साजिश रची जा रही है. आइएसएफ समर्थित अराजक तत्वों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. ये लोग लोगों को चैन से जीने नहीं दे रहे हैं और भय का माहौल बना रखा है.” आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुछ जगहों पर अभियान भी चलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

