चोरी कर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को करता था गहनों की बिक्री
प्रतिनिधि, बारासात.
उत्तर 24 परगना के बारासात पुलिस जिला की टीम ने होटलों में कमरे बुक करके इलाकों में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुब्रत चक्रवर्ती और राजू मजूमदार बताये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, दुर्गापूजा, काली पूजा, जगद्धात्री पूजा समेत अन्य समय में जब इलाके में पुलिस प्रशासन व्यस्त रहती थी तो ऐसे मौके का ही फायदा उठाकर सुब्रत होटल में कमरे बुक करके रहता और फिर इलाके की स्थिति को समझ कर इलाके में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता. इस तरह से कई घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. एक जगह से वारदात को अंजाम देकर फिर दूसरी जगह जाकर इसी तरकीब से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. सुब्रत इलाके में चोरी करता और चोरी के गहने राजू के जरिये बेच दिया करता था.
गौरतलब है कि गत 22 अक्तूबर को काली पूजा के दौरान चोरी की एक घटना हुई थी. बारासात के रामकृष्णपुर के एक घर में चोरी की घटना की जांच में पुलिस को इस मामले का पता चला. जांच के दौरान पुलिस ने चुंचुड़ा से सुब्रत चक्रवर्ती नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. फिर उससे पूछताछ के बाद एक और को गिरफ्तार किया. उनके पास से 27 ग्राम सोना बरामद किया गया.
पुलिस का कहना है कि सुब्रत का घर बशीरहाट थाना क्षेत्र में है. सुब्रत षडयंत्र रचकर चोरी करता था. वह चोरी का सोना एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर राजू मजूमदार को बिक्री करता था. राजू चोरी के सोने खरीद कर उसे पिघला कर कहीं और बेच दिया करता था. गिरफ्तार दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

