खड़गपुर. झाड़ग्राम मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में एक रोगी की मौत हो जाने से मृतका के परिजनों ने बवाल मचाते हुए चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. मृतका का नाम भारती पाथर (17) है. वह झारखंड के चाकुलिया के मोटाबांधा की निवासी थी. मालूम हो कि वह पेट दर्द की शिकायत के साथ चाकुलिया अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसे बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि झाड़ग्राम अस्पताल में उसका सटीक तरीके से नही किया गया. उसे वहां से बेहतर जगह स्थानांतरित नही किया और चिकित्सा में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हो गयी. रोगी की अस्पताल में मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा मचाते हुए बवाल मचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंच कर परिस्थिति को सामान्य किया.
वहीं, अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच करने आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

