हुगली. चांपदानी विधानसभा क्षेत्र की वैद्यवाटी नगरपालिका के वार्ड-19 के 204 नंबर बूथ में शनिवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि बूथ की बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) रंजना दत्त स्थानीय सीपीएम बीएलए संदीपन चट्टोपाध्याय के घर में बैठकर मतदाता सूची से संबंधित फॉर्म व्यवस्थित कर रही थीं. इस दौरान क्षेत्र की तृणमूल कांग्रेस पार्षद पौषाली भट्टाचार्य वहां पहुंचीं और बीएलओ पर पक्षपात का आरोप लगाया. पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की नियुक्त कोई बीएलओ किसी पार्टी कार्यकर्ता के घर में बैठकर कार्य नहीं कर सकतीं. उन्होंने घटनास्थल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में फर्श पर बिखरे फॉर्म और बीएलओ को बैग में फॉर्म रखते हुए देखा गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में तीखी बहस भी हुई. बाद में बीएलओ रंजना दत्त ने सफाई देते हुए कहा कि वह शुगर की मरीज हैं और बाथरूम का उपयोग करने के लिए वहां गयी थीं. वहीं फॉर्म व्यवस्थित कर रही थीं. सीपीएम बीएलए संदीपन चट्टोपाध्याय ने बताया कि मामले से चुनाव आयोग को सूचित कर दिया गया है और अब स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

