21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर चुनाव आयोग करा रहा है, भाजपा नहीं : सुकांत मजूमदार

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर में मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व किया. इससे एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मजूमदार को अपने संसदीय क्षेत्र (श्रीरामपुर) का दौरा करने की चुनौती दी थी.

कोलकाता/हुगली.

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर में मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व किया. इससे एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मजूमदार को अपने संसदीय क्षेत्र (श्रीरामपुर) का दौरा करने की चुनौती दी थी. राज्य में मतदाता सूची के प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर शुक्रवार को बनर्जी और मजूमदार के बीच वाकयुद्ध हुआ. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रह चुके श्री मजूमदार ने चेतावनी दी कि एसआइआर कवायद के दौरान अगर कोई विरोध-प्रदर्शन हुआ, तो केंद्रीय बलों को तैनात किया जा सकता है. यहां तक कि गोलीबारी भी हो सकती है. इस टिप्पणी पर कल्याण बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सुकांत मजूमदार पर राज्य के मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया.

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने उसी इलाके में सभा कर करारा जवाब दिया. सुकांत ने सभा में कहा : मैं बाइक रैली लेकर आया हूं, लेकिन कल्याण दा का कहीं पता नहीं है. उन्होंने तृणमूल नेता को जोकर बताते हुए कहा कि वह मुझे ‘तू’ कहकर संबोधित करते हैं. फिर भी मैं उन्हें ‘कल्याण दा’ कहूंगा, क्योंकि हमारे संस्कार किसी पर निजी आक्रमण नहीं करने की शिक्षा देते हैं. सुकांत ने आरोप लगाया कि श्रीरामपुर के कॉलेजों में झुम्पा या टुम्पा नाम की महिलाओं ने मालिश कर नौकरी पायी है. उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी अपनी उम्र और राजनीतिक ढलान समझ चुके हैं, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. तृणमूल का उद्देश्य अल्पसंख्यकों को भ्रमित कर सड़कों पर उतारना है. यदि एसआइआर के विरोध में हिंसा भड़की, तो सीआइएसएफ गोली चला सकती है. तृणमूल एक लाश चाहती है, ताकि राजनीति की जा सके. सुकांत ने कहा : एसआइआर चुनाव आयोग कर रहा है, भाजपा नहीं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम सूची से हटेंगे, चाहे अनुब्रत हों या कल्याण, कोई नहीं बचा सकेगा. शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए श्रीरामपुर में खुद मोटरसाइकिल चलाकर रैली का नेतृत्व किया. इस दौरान, बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों पर सवार भाजपा कार्यकर्ता उनके पीछे चलते नजर आये.

भाजपा हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती : रैली के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि भाजपा हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा : लेकिन अगर कल्याण बनर्जी खेल खेलना चाहते हैं, तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से भी खेलने के लिए कहता हूं. मजूमदार ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि अगर श्रीरामपुर में कोई भाजपा सदस्य किसी आपराधिक मामले में फंसा है, तो उसे जमानत मिल जाये. उन्होंने दावा किया कि राज्य में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत और तृणमूल कांग्रेस की हार तय है.

फर्जी नाम, मृत वोटर या घुसपैठिये ममता के वोट बैंक

कोलकाता. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका में पहले ही जिक्र किया है कि वह देशभर में यह प्रक्रिया चलायेंगे. लेकिन इसके बाद भी राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी एसआइआर का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा : मेरा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसआइआर का इतना जोरदार विरोध क्यों कर रही हैं? इसका मतलब है कि फर्जी नाम, मृत मतदाता या स्थानांतरित मतदाता या घुसपैठिये, ये ममता बनर्जी सरकार का वोट बैंक हैं. श्री मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद, विधायक धमकी दे रहे हैं कि वे बंगाल में एसआइआर लागू नहीं होने देंगे. श्री मजूमदार ने कहा कि उनकी धमकियों को कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि बंगाल में एसआइआर हर हाल में लागू होगा. इसी बीच, पूरे पश्चिम बंगाल में 3.48 करोड़ मतदाताओं के नाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं. ये नाम 2002 के एसआइटी डाटा से मिलान के बाद अपडेट किये गये हैं. साल 2025 की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.6 करोड़ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel