35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगार शिक्षक फिर पहुंचे सीएम आवास, लौटना पड़ा खाली हाथ

अपनी नौकरी जाने के बाद से लगातार आंदोलन कर रहे ये शिक्षक बेहद परेशान हैं.

इस बार भी नहीं मिल सके मुख्यमंत्री से, पुलिस ने बीच में ही रोक लिया कोलकाता. अपनी नौकरी गंवा चुके शिक्षकों ने रविवार को एक बार फिर कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. अपनी नौकरी जाने के बाद से लगातार आंदोलन कर रहे ये शिक्षक बेहद परेशान हैं. उन्हें अभी भी नौकरी वापस मिलने की उम्मीद है. इसी उम्मीद के साथ रविवार सुबह तीन बेरोजगार शिक्षक संगीता साहा, मीता सरकार और निर्मल बरकंदाज मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास के सामने पहुंचे. उनका इरादा सीधे मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. इस बार भी वे मुख्यमंत्री से मिल नहीं पाये, क्योंकि पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. ये शिक्षक मिलन संघ क्लब भी पहुंचे, लेकिन उन्हें वहीं रोक दिया गया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों से बात की. उन्होंने अधिकारियों को अपने दस्तावेज और फोन नंबर दिये. नौकरी गंवाने वाली शिक्षिका संगीता साहा ने कहा कि वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री एक बार उनकी बात सुनें. उन्होंने बताया कि वे पहले भी वहां गये थे, लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया गया था. उनके अनुसार कम से कम इस बार वे क्लब में प्रवेश कर पाये और अधिकारियों से बात कर सके. अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर मुख्यमंत्री बात करने के लिए सहमत होती हैं, तो वे उन्हें फोन करके सूचित करेंगे. इससे पहले गुरुवार को भी छह बेरोजगार शिक्षक मुख्यमंत्री के आवास पर गए थे. हालांकि, उस समय पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी थी, क्योंकि उनके पास पुलिस की अनुमति नहीं थी. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और रविवार को फिर मुख्यमंत्री से मिलने कालीघाट पहुंचे. शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा पास करने के बाद नौकरी हासिल की है. इसलिए वे अपनी योग्यता साबित करने के लिए दोबारा नौकरी की परीक्षा नहीं देना चाहते. वे मुख्यमंत्री से बात करना चाहते हैं, ताकि उन्हें फिर से परीक्षा न देनी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel