21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकाबू डंपर की चपेट में आने से दो महिलाओं की हुई मौत

हावड़ा के उलबेड़िया के बागनान में हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी. बुधवार को दोनों महिलाएं अपने बीमार रिश्तेदार को देखने के बाद अस्पताल से घर लौट रही थीं, तभी वह हादसे की शिकार हो गयीं.

दोनों अपने बीमार रिश्तेदार को अस्पताल से देख कर लौट रही थीं घर

घटना के बाद गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम, विरोध प्रदर्शन

संवाददाता, हावड़ा

हावड़ा के उलबेड़िया के बागनान में हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी. बुधवार को दोनों महिलाएं अपने बीमार रिश्तेदार को देखने के बाद अस्पताल से घर लौट रही थीं, तभी वह हादसे की शिकार हो गयीं. घटना बुधवार सुबह बगनान के ईश्वरीपुर गांव के पास मुंबई रोड पर हुई. मृतकों में मैना मंडल और मीना मंडल शामिल हैं. दोनों ही एक ही परिवार की हैं. घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.

बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. लोगों ने बताया कि बेकाबू डंपर के पहियों के नीचे कुचलने के बाद दोनों महिलाओं के शव रास्ते पर छत-विक्षत अवस्था में पड़े थे, जिसे देखकर ग्रामीण भड़क गये और रास्ता जाम कर प्रदर्शन करने लगे. दोनों अस्पताल से एक बीमार रिश्तेदार को देखकर घर लौट रही थीं. वे मुंबई रोड पर देउल्टी बाजार की ओर पैदल जा रही थीं. उसी समय एक बेकाबू डंपर ने उन्हें कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही बगानान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि पुलिस को शवों को ले जाने से रोका गया. थाने के आइसी अभिजीत दास और स्थानीय तृणमूल नेता अक्षय मंडल ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें शांत किया. करीब आधे घंटे बाद जाम हटा लिया गया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उस इलाके में अभी तक सर्विस रोड नहीं बनायी गयी है. नतीजतन, आम लोग मुंबई रोड पर फुटपाथ का इस्तेमाल करते हैं. इलाके में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. उस इलाके में वाहन बेकाबू गति से चल रहे हैं. एक महीने पहले, बागनान पुलिस स्टेशन के वाहन के पीछे खड़े एक पुलिसकर्मी को एक कार ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में भी एक की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel