31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलागढ़ में डायरिया से दो लोगों की हुई मौत

बलागढ़ थाना क्षेत्र के डुमुरदह इलाके में डायरिया का प्रकोप है. अनुमान है कि इस प्रकोप के कारण ही दो लोगों की मौत हुई है.

हुगली. बलागढ़ थाना क्षेत्र के डुमुरदह इलाके में डायरिया का प्रकोप है. अनुमान है कि इस प्रकोप के कारण ही दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि सीएमओएच मृगांक मौली कर सीधे तौर पर मौत डायरिया के कारण हुई है. ऐसा कहने से एतराज जाता रहे हैं उनका कहना है की बुखार के कारण भी मौत हो सकती है. उन्होंने बताया कि एक की मौत कालना की अस्पताल में हुई है और दूसरे की इमामबाड़ा अस्पताल में ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. गांव में 16 लोग डायरिया के शिकार हैं, जिस तालाब का पानी है लोग व्यवहार करते हैं. उसे पर रोक लगा दी गयी है. एक हैंड ट्यूबवेल लगाया गया है. घर-घर 25 लीटर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. गांव में मेडिकल टीम बैठा दी गयी है. साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. ओआरएस एवं अन्य जरूरी दवाइयां वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर नया कोई मामला डायरिया का नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें