पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद
हुगली. काली पूजा की रात हुगली जिले के भद्रेश्वर में तनाव का माहौल तब बन गया, जब तेलिनीपाड़ा क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में कई लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत पटाखा फोड़ने को लेकर हुई. कुछ ही देर में बहस हाथापाई में बदल गयी और दोनों ओर से लोग घायल हुए. घटनास्थल तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल इलाके के पास का है, जहां बड़ी संख्या में मजदूर समुदाय के लोग रहते हैं. स्थानीय लोग पटाखे फोड़ रहे थे, आरोप है कि तभी 14 नंबर वार्ड के कुछ युवक आये और उनपर अचानक हमला कर दिया. वे लोग रोज इलाके में आकर शराब का सेवन करते हैं, विरोध करने पर गाली-गलौज करते हैं और धमकाते भी हैं.
घटना पर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के पार्षद शकील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा इस मामूली झगड़े को राजनीति का रंग दे रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात की गयी है. घायलों को इलाज के लिए चुंचुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

