15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामे में भाजपा के दो विधायक हो गये बीमार

विधानसभा में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को पहली बार विपक्ष के उग्र विरोध का सामना करना पड़ा. गुरुवार को विशेष सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा के मार्शल और सुरक्षाकर्मियों के साथ भाजपा विधायकों के साथ हाथापाई भी हुई.

शंकर घोष का हुआ सीटी स्कैन

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को पहली बार विपक्ष के उग्र विरोध का सामना करना पड़ा. गुरुवार को विशेष सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा के मार्शल और सुरक्षाकर्मियों के साथ भाजपा विधायकों के साथ हाथापाई भी हुई. माहौल ऐसा बन गया था, मानो विधानसभा नहीं, जंग का मैदान हो. बता दें कि गुरुवार को विशेष सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में माहौल गरमा गया. दो घंटे के अंदर ही पांच भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया. नारेबाजी से लेकर विरोध प्रदर्शन तक हुआ. ममता बनर्जी ने सत्र के आखिरी दिन को काला दिन करार दिया.

बता दें कि इस दिन सत्र शुरू होते ही भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ शंकर घोष के नेतृत्व में भाजपा की ओर से जमकर नारेबाजी की गयी. देखते ही देखते विधानसभा में माहौल हंगामेदार हो गया. इस दौरान स्पीकर बिमान बनर्जी ने विपक्ष के विधायकों को कई बार अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने एक न सुनी. इसके बाद स्पीकर ने बारी-बारी से भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया और मार्शल को बुलाया. शंकर घोष को घसीट कर विधानसभा कक्ष से बाहर निकाला गया. हंगामे में उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इस दौरान निलंबित विधायक बंकिम घोष भी बीमार पड़ गये. खबर सुनकर भाजपा नेता सजल घोष विधानसभा के बाहर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे. उन्हें मानिकतला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार, शंकर घोष का सीटी स्कैन और इको कार्डियोग्राम किया गया है. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार, उनकी रिपोर्ट में कोई विशेष चोट के निशान नहीं मिले हैं. डॉक्टर यह पता लगाने के लिए एक्स-रे करेंगे कि मारपीट के कारण उनके शरीर की कोई हड्डी टूटी या चटकी है या नहीं. बताया जा रहा है कि उनकी गर्दन और सिर पर चोटें आयी हैं. उन्हें फिलहाल अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. वहीं, बंकिम घोष को मुकुंदपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था.

हालांकि प्राथमिक जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. उधर, इस घटना में विधानसभा के चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये. सुरक्षाकर्मियों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच के बाद सभी को वहां से छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel