संवाददाता, कोलकाता
भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमले के मामले में आखिरकार जलपाईगुड़ी पुलिस ने घटना के 51 घंटे बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नागराकाटा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जलपाईगुड़ी मुख्यालय ले जाया गया. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) समीर अहमद ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों का नाम बताने से इनकार किया. पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि वे किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं या नहीं.
गौरतलब है कि पिछले सोमवार को जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में आपदा प्रभावित इलाके का दौरा करने के दौरान सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

