बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट महकमा के मिनाखां में एक गृहिणी के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बाबूसोना मीर और रबीउल वैद्य हैं. जानकारी के अनुसार, एक महिला घर में अकेली सो रही थी. इसी बीच दोनों आरोपी रात के दो बजे दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गये और वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद आरोपी बाबूसोना मीर को इलाके के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा आरोपी वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है