संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. पारुलिया कोस्टल थाना क्षेत्र के शुकदेवपुर गांव में लोग कई दिनों से देख रहे थे कि एक युवक रोज अलग-अलग साइकिल पर घूमता है. कभी लाल, कभी काली, तो कभी बिल्कुल नयी चमचमाती साइकिल. गांव में चर्चा शुरू हो गयी कि आखिर इतनी साइकिलें आती कहां से हैं. शक गहराने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जांच में साइकिल चोरी का पता चला, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर पारुलिया कोस्टल थाना प्रभारी मोहम्मद असादुल शेख के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की थी. कुछ दिन तक निगरानी के बाद पुलिस ने जब युवक के घर छापा मारा, तो वहां का नजारा देखकर सभी हैरान रह गये. एक छोटे से घर में करीब 15 साइकिलें एक साथ रखी हुई थीं.
पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम बाप्पा मिस्त्री बताया. आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह ट्रक का खलासी है और पूर्व मेदिनीपुर के दीघा व आसपास के इलाकों से कई बार साइकिलें चुरा चुका है. पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस चोरी के काम में लगा हुआ था. वह हर दिन अलग-अलग साइकिल चलाकर इलाके में घूमता, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही, जब्त की गयीं सभी 15 साइकिलों के वास्तविक मालिकों की पहचान कर उन्हें वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस चोरी में अन्य लोग भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

