कोलकाता. बेहला के सत्येन रॉय रोड की निवासी नंदिता दे नामक एक वृद्ध महिला ने अपने बेटे और बहू के अत्याचार से परेशान होकर पर्णश्री थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से सुकून से जीवन जीने का बंदोबस्त करने की गुहार लगायी है. बेटे और बहू की प्रताड़ना के कारण उन्हें अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ रही है. पुलिस ने बताया कि नंदिता दे ने शिकायत में कहा है कि उनके पति की 12 साल पहले मौत हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की. एक साल पहले उनके दूसरे पति का भी निधन हो गया. नंदिता दे खुद भी लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं. उनका आरोप है कि उनका बेटा अत्यधिक शराब पीता है और नशे में उनके साथ मारपीट करता है. वह कोई काम नहीं करता और आये दिन उनसे पैसे मांगता है. पैसे नहीं देने पर वह उन्हें पीटता है. नंदिता दे ने अपनी बहू पर भी अत्याचार करने का आरोप लगाया है. वृद्ध महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी एक दुकान और एक फ्लैट है और उनका बेटा उनसे दुकान व फ्लैट अपने नाम करने का दबाव डाल रहा है. उसने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया है. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह स्वस्थ जीवन जीना चाहती हैं और पुलिस उन्हें शांति से रहने में मदद करे. स्थानीय थाने की पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में शुरू में सिर्फ बेटे को समझाने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटे और बहू को थाने में बुलाकर उनका बयान लिया जायेगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है