हल्दिया. नंदीग्राम सहकारी चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार खाता भी नहीं खोल पाये. तृणमूल समर्थित उम्मीदवारों ने सभी सीटें जीत लीं. नंदीग्राम से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी विधायक हैं. बुधवार को नंदीग्राम-1 प्रखंड की गरचकबेरिया सहकारी कृषि विकास समिति के निदेशक मंडल के सदस्यों का चुनाव हुआ. कुल सीटों की संख्या 12 है, जिसके लिए 677 मतदाताओं ने वोट डाले. तृणमूल समर्थित उम्मीदवारों ने सभी सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, जीत की खबर फैलते ही तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थकों में उल्लास फैल गया. चुनाव में तृणमूल, भाजपा व माकपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. नामांकन के दौरान ही तृणमूल ने तीन सीटें निर्विरोध जीत ली थी. बुधवार को नौ सीटों पर चुनाव हुआ. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्र परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. जीत की घोषणा के बाद तृणमूल नेता शेख सूफियान, अबू ताहेर और जिला के अन्य नेताओं ने समर्थकों के साथ नंदीग्राम में विजय जुलूस भी निकाला. नंदीग्राम-1 ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेख अल्गाजी ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी है. नंदीग्राम में सहकारी चुनाव से विधानसभा चुनाव की जीत की शुरुआत हो गयी है. चौथी बार ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाने की यात्रा शुरू हो गयी है. धर्म और हिंसा की राजनीति कर बंगाल में कोई सत्ता नहीं पा सकता है.
नंदीग्राम से भाजपा नेता मेघनाद पाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था. तृणमूल कांग्रेस ने जबरन नामांकन वापस लेने पर मजबूर किया. यह सबकुछ पुलिस की मदद से हुआ. जनता हमारे साथ है. जनता सही समय पर जवाब देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

