हावड़ा. दवाओं की कीमत में वृद्धि और केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को फंड नहीं देने के विरोध में शनिवार को मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी. यह रैली ओलाबीबीतला से निकली. इसमें मध्य हावड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के पूर्व पार्षद और तृणमूल नेता शामिल थे. रैली संपन्न होने के बाद अरूप राय ने कहा कि जिन दवाओं की कीमत बढ़ायी गयी हैं, वे सभी जीवन रक्षक हैं. केंद्र इस फैसले को तुरंत वापस ले और मरीजों को राहत दे.
सिंगूर : दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ रैली
हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार जीवन रक्षक 990 दवाइयों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी और जीवन बीमा पर जीएसटी लागू किए जाने के विरोध में सिंगूर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री बेचाराम मन्ना और विधायक डाॅ कबरी मन्ना के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. यह रैली बड़ा हावाखाना से निकली, जो बारुईपाड़ा शिवतला आकर खत्म हुई.
खड़दह व टीटागढ़ में भी तृणमूल ने निकाली रैली
बैरकपुर. तृणमूल कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों और दवाओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में शनिवार को खड़दह और टीटागढ़ में भी विरोध रैली निकाली गयी. खड़दह तृणमूल श्रमिक संगठन ने खड़दह पानशिला खालपार से रैली निकाली, जो रहड़ा बाजार, स्टेशन रोड होकर खड़दह स्टेशन के पास समाप्त हुई. इसमें राज्य के मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, खड़दह शहर आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष गोपाल साहा समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं, टीटागढ़ में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीटागढ़ नगरपालिका से विरोध रैली निकाला. इसमें नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव सहित कई वार्डों के पार्षद शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

