बैरकपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र की शिउली एक नंबर ग्राम पंचायत की तृणमूल पंचायत सदस्य के पति और तृणमूल नेता सैदुल गाजी को एक वृद्ध महिला और उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में पीड़िता आइसीयू में भर्ती हैं. पुलिस के अनुसार, सैदुल गाजी पर आरोप है कि उन्होंने फिरोजा बीबी (तृणमूल की पंचायत सदस्य) के पति होने का फायदा उठाकर एक वृद्ध महिला सबीरन बीबी से उनके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ऐंठे थे. जब सबीरन बीबी और उनके बेटे सैदुल रहमान मंडल ने अपने पैसे वापस मांगे या नौकरी की मांग की, तो आरोप है कि सैदुल गाजी ने अपने भाई वहीदुल के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की. सबीरन बीबी बैरकपुर-बारासात रोड के शिउली मुदीबारी इलाके की रहने वाली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

