कटाक्ष. कांग्रेस जो कर चुकी है, वही काम अब टीएमसी कर रही है
केंद्रीय अंतर्स्थलीय मत्स्य अनुसंधान केंद्र बैरकपुर में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मंत्री श्री मजूमदार ने किया अत्याधुनिक ड्रोन सेवा का उद्घाटन
संवाददाता, बैरकपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के विद्यासागार विश्वविद्यालय के प्रश्नपत्र में क्रांतिकारियों को आतंकी बताने के प्रसंग पर गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस से लेकर वामपंथियों और तृणमूल पर जमकर हमला बोला. श्री मजूमदार ने कहा कि एक कहावत है कि ओल्ड वाइन इन न्यू बोतल, ठीक उसी तरह से तृणमूल है. कांग्रेस का ही डीएनए तृणमूल है. कांग्रेस ने राष्ट्र स्तर पर इतिहास से छेड़छाड़ किया है और उसी प्रथा को राज्य स्तर पर तृणमूल कर रही है. गुरुवार को केंद्रीय अंतर्स्थलीय मत्स्य अनुसंधान संस्थान बैरकपुर में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक अत्याधुनिक ड्रोन सेवा मॉडल का अनावरण किया गया, जिसके माध्यम से 70 किलोग्राम तक मत्स्य पालन सामग्री और मछली की आपूर्ति संभव होगी. कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील मत्स्य पालकों को सम्मानित किया गया. साथ ही, मत्स्य पालन पर लिखी एक पुस्तक का अनावरण किया गया. इस दौरान श्री मजूमदार ने पूर्व मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर विश्वविद्यालय के प्रश्नपत्र में क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताये जाने के संबंध में कहा कि वामपंथी शिक्षाविदों ने इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. देश की आजादी के बाद इतिहास को कांग्रेस ने छेड़छाड़ किया. उसके बाद वापंथियों ने उसे आगे बढ़ाया और अब कांग्रेस का डीएनए तृणमूल है, जो इसे आगे बढ़ा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में पहले भी खुदीराम बोस और सूर्य सेन (जिन्हें मास्टर दा के नाम से भी) को आतंकवादी कहा गया था. देश की आजादी के बाद से शिक्षा व्यवस्था को वामपंथी द्वारा डोमेनेटेड किये गये. तृणमूल भी सत्ता में आने के बाद शिक्षा व्यवस्था को वामपंथी की तरह मेंटेन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय अंतर्स्थलीय मत्स्य अनुसंधान केंद्र बैरकपुर के निदेशक डॉ. बसंत कुमार दास समेत अन्य मत्स्य अनुसंधानकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इधर, गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हालीशहर के निगमानंद आश्रम में भी उन्होंने दौरा किया. इस दौरान मीडिया द्वारा पूछेगये कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी कोई नेता विशेष पर आधारित पार्टी नहीं है बल्कि नीति आधारित पार्टी है. हमलोग किसी नेता का नहीं, बल्कि पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

