वैद्यबाटी नगरपालिका में चेयरमैन और विधायक पर जतायी नाराजगी, घेराव की चेतावनी
हुगली.वैद्यबाटी नगरपालिका के वार्ड संख्या 20 में सड़क, जलनिकासी और जल पाइपलाइन की बदहाल स्थिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पार्षद हरिपद पाल ने नाराजगी जताते हुए नगरपालिका चेयरमैन पिंटू महतो और स्थानीय विधायक अरिंदम गुइन को पत्र भेजा है. पार्षद का आरोप है कि उनके वार्ड की सड़कें जर्जर हैं, पाइपलाइन बीच सड़क से होकर गुजर रही है और नालियों के ऊपर से पाइप डाली गयी है, जिससे जलजमाव और अवरोध की स्थिति बन रही है. चेयरमैन पिंटू महतो का जवाब : इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए नगरपालिका चेयरमैन पिंटू महतो ने कहा कि पार्षद खुद अपने वार्ड में समय नहीं देते, और अब घेराव की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 23 वार्डों में विकास का काम चल रहा है. निकासी नाले पर एक करोड़ 42 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. कुछ वार्डों को विशेष फंड के तहत 10 लाख रुपये दिये गये हैं और अन्य को छह लाख रुपये का आबंटन किया गया है.
विधायक अरिंदम गुइन की प्रतिक्रिया : स्थानीय विधायक अरिंदम गुइन ने भी पार्षद की आलोचना करते हुए कहा कि यह नया पार्षद है, जिसे प्रशासनिक अनुभव कम है. पहले उसे स्थिति को समझना चाहिए, फिर कदम उठाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस की नगरपालिका में आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं, जो जनता की समस्याओं को और गंभीर बना सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

