जयनगर. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के महिषमारी इलाके में गुरुवार शाम तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान जयंत मंडल (40) के रूप में हुई है, जो जयनगर के गोविंदपुर का निवासी था. हर दिन की तरह गुरुवार को भी वह अपने व्यवसायिक कार्य के लिए महिषमारी स्थित ईंट-भट्टे पर गया था. शाम को घर लौटते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने सुनसान रास्ते में उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जयंत पर कई बार वार किया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जयनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या की पूर्व साजिश रची गयी थी और इसमें राजनीतिक कारणों की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है. मृतक का भाई व तृणमूल युवा अध्यक्ष सुब्रत मंडल ने आरोप लगाया, “मेरे भाई की हत्या भाजपा समर्थित असामाजिक तत्वों ने की है. वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहता था, इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया.” वहीं, भाजपा के जयनगर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष उत्पल नस्कर ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया.
उन्होंने कहा कि यह हत्या तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक विवाद और ईंट-भट्टे के हिस्सेदारी को लेकर हुई है. भाजपा का इससे कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश में एक विशेष टीम गठित की गयी है और हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

