17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएफ कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के हमले का आरोप

दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर आइएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उनके घरों में तोड़फोड़ का आरोप लगा है.

हमले में दो महिलाओं समेत कई घायल

प्रतिनिधि, बासंती

दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर आइएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उनके घरों में तोड़फोड़ का आरोप लगा है. रविवार रात हुई इस घटना में दो महिलाओं सहित कई आइएसएफ कार्यकर्ता घायल हो गये. दोनों घायल महिलाओं का कैनिंग महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ितों ने इसकी लिखित शिकायत सोमवार को बासंती थाने में दर्ज करायी है.

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार आधी रात को बासंती के खिरीशखली गांव में बदमाशों के एक समूह ने अचानक मफिजुल सरदार और इच्छा सरदार के घरों को निशाना बनाकर बम फेंके. आरोप है कि बम विस्फोट के बाद जैसे ही वे घर से बाहर निकले, उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाया गया. उन्हें कहा गया कि यदि वे इस क्षेत्र में रहना चाहते है तो उन्हें आइएसएफ छोड़ना पड़ेगा.

बासंती ब्लॉक के तृणमूल नेता और पंचायत समिति के अध्यक्ष राजा गाजी ने दावा किया है कि आइएसएफ कार्यकर्ताओं के आरोप पूरी तरह निराधार हैं. इस घटना में तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं, वे झूठा प्रचार करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें