कोलकाता. राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने महानगर में ट्राम सेवा जारी रखने के संबंध में कहा कि कोलकाता शहर की ऐतिहासिक व पारंपरिक ट्राम आज की तेज रफ्तार शहर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रही है. परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्राम की वजह से ट्रैफिक समस्या पैदा होती है. परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महानगर में एक रूट पर विरासत के रूप में ट्राम सेवा जारी रखना चाहती है. उन्होंने बताया कि महानगर में धर्मतला से मैदान तक यह सेवा चलेगी, जिसमें कई सुविधाएं होंगी. कोलकाता आने वाले पर्यटक ट्राम की सवारी कर सकेंगे. मंत्री ने अन्य रूटों पर ट्राम चलाने के संबंध में स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार बाकी रूटों पर ट्राम चलाना नहीं चाहती. उन्होंने आगे कहा कि सड़क पर लगी ट्राम लाइनों की वजह से छोटी कारें, साइकिलें और स्कूटी फिसल रही हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.
सड़क पर ट्राम लाइन होने के कारण इसे समतल नहीं किया जा सकता. इसलिए राज्य सरकार सड़कों से ट्राम लाइनें हटाना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

