22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस अधिकारियों के गले में तृणमूल का उत्तरीय, हुआ विवाद

तृणमूल के कपड़ा वितरण समारोह में पार्टी का उत्तरीय पहनने पर दो पुलिस अधिकारी विवादों के घेरे में आ गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, कल्याणी

तृणमूल के कपड़ा वितरण समारोह में पार्टी का उत्तरीय पहनने पर दो पुलिस अधिकारी विवादों के घेरे में आ गये हैं. नदिया के चापड़ा थाने के आइसी अनंद्य मुखोपाध्याय और आंदुलिया चौकी के प्रभारी सृजीव सिन्हा पर तृणमूल का उत्तरीय पहनने का आरोप है. सृजीव सिन्हा मंच पर वर्दी में बैठे थे. सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक मंच पर वर्दीधारी पुलिस की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

वायरल वीडियो में एक स्थानीय तृणमूल नेता कहते दिख रहे हैं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा को हराकर तृणमूल चमकेगी. चापड़ा के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहल पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कपड़ा वितरण कार्यक्रम पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है. चापड़ा के हृदयपुर के बाद बड़ी अंदुलिया चौकी के प्रभारी श्रीजीव सिन्हा वहां के हाथीशाला-2 इलाके में भी कपड़ा वितरण कार्यक्रम में नजर आये. वह हरे रंग का उत्तरीय पहनकर तृणमूल के मंच पर बोलते भी नजर आये. हालांकि सामने आई तस्वीरों और वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है.

जैसे ही ये तस्वीर सामने आयीं तो विरोधियों ने एक साथ हमला बोल दिया. नदिया उत्तर भाजपा के प्रवक्ता संदीप मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस वस्त्र दान की आड़ में चापड़ा विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक बैठकें कर रही है. वहां चापड़ा थाने के आइसी और बारा अंदुलिया चौकी प्रभारी दोनों मौजूद थे. यह बिल्कुल गलत है.

कांग्रेस नेता अब्दुर रहीम शेख ने कहा विपक्ष पुलिस प्रशासन को तृणमूल के इशारों पर चलने वाला कहते हैं. उसका सबूत तो चापड़ा थाने के आइसी और उनके चौकी प्रभारी ने दे दिया है. हालांकि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व को इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता. नदिया उत्तर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता देबाशीष रॉय ने कहा कि उन्हें इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. वह पार्टी नेतृत्व या उनके वहां मौजूद रहे कार्यकर्ताओं से बात किये बिना कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन अक्सर पुलिस प्रशासन या प्रशासनिक स्तर पर खेलों का उद्घाटन किया जाता है और वे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel