कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर शुक्रवार को कड़ा प्रहार करते हुए उस पर अपनी “सत्ता की भूख ” मिटाने के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उत्तर 24 परगना के दमदम इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जो “पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी बदल रहे हैं.””उन्होंने आरोप लगाया, “यह देश अब घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं कर सकता. हम उन्हें भारत में नहीं रहने देंगे, इसीलिए हमारी सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ इतना बड़ा अभियान चलाया है. मुझे आश्चर्य है कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की राजनीति के आगे झुक गये हैं. सत्ता की भूख में ये दल घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं. ” प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि घुसपैठिए बंगाल और देश छोड़कर चले जायें. तृणमूल कांग्रेस सरकार को जाना होगा. केवल आपका वोट ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि इन घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ा जाये. ” सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल को विशेष रूप से असुरक्षित बताते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठिए “अर्थव्यवस्था पर दबाव डाल रहे हैं और हमारी माताओं और बहनों पर अत्याचार कर रहे हैं. ” प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल में विकास में बाधा डालने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास राज्य के विकास के लिए एक “ठोस खाका ” है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

