26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिपुरा में तृणमूल कार्यालय पर हुआ हमला आज हालात का जायजा लेगा प्रतिनिधिदल

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतला स्थित पार्टी मुख्यालय पर सत्तारूढ़ भाजपा की युवा इकाई के सदस्यों ने हमला कर तोड़फोड़ की.

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतला स्थित पार्टी मुख्यालय पर सत्तारूढ़ भाजपा की युवा इकाई के सदस्यों ने हमला कर तोड़फोड़ की. यह घटना उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमले के एक दिन बाद हुई है. त्रिपुरा के तृणमूल अध्यक्ष शांतनु साहा ने आरोप लगाया कि मोटर स्टैंड क्षेत्र में स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के एक बड़े समूह ने हमला किया. उन्होंने कहा : हमारे दफ्तर के कुछ फर्नीचर और साइनबोर्ड को नुकसान पहुंचा है. हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की. साहा ने बताया कि तृणमूल ने हमले की आशंका को लेकर पहले ही स्थानीय थाने को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

उन्होंने कहा : कोलकाता से पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को त्रिपुरा पहुंचेगा. हम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. कोलकाता से जा रहे तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल में जयनगर की सांसद प्रतिमा मंडल, जादवपुर की सांसद और युवा तृणमूल अध्यक्ष सायनी घोष, मंत्री बीरबाहा हांसदा, कुणाल घोष और सुदीप राहा शामिल होंगे.

मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट में तृणमूल ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. जवाब में त्रिपुरा भाजपा प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि कोई हमला नहीं हुआ. विरोध प्रदर्शन हुआ था. लोग पश्चिम बंगाल में तृणमूल द्वारा स्थापित जंगल राज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel