तुष्टीकरण व घुसपैठ में ममता बनर्जी को महारथ हासिल : केंद्रीय मंत्री
संवाददाता, कोलकाताकेंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर सीमा पार से घुसपैठियों को राज्य में बसने में मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को तुष्टीकरण व घुसपैठ में महारथ हासिल है और वोट बैंक की राजनीति के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं. श्री यादव ने यह भी आरोप लगाया कि 2011 में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से राज्य में महिलाओं पर हमले की घटनाएं बढ़ गयी हैं. श्री यादव ने ये बातें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, पार्टी के राज्य सचिव तुषार कांति घोष सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने में केंद्रीय बलों की मदद नहीं कर रही है और तृणमूल इन घुसपैठियों को इस भूमि का निवासी बनने में मदद कर रही है. राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण अपराध की घटनाएं खतरनाक स्तर पर पहुंच गयी हैं. उत्तर 24 परगना जिले का संदेशखाली क्षेत्र में पिछले साल फरवरी में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर प्रदर्शन हुए थे. बाद में शाहजहां शेख को गिरफ्तार भी किया गया था. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री यादव ने कहा: बंगाल में एक भी महीना ऐसा नहीं गुजरता जब महिलाओं पर हमलों की खबरें न आती हों. जब मुर्शिदाबाद में लोगों के घर जलाये जा रहे थे और महिलाएं और बच्चे हिंसा का शिकार हो रहे थे, तब इस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करना केंद्र पर छोड़ दिया गया है. विपक्षी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव बाद की हिंसा के बारे में उन्होंने कहा: मुझे लगता है कि बंगाल के लोग 2026 में करारा जवाब देंगे.गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. श्री यादव ने एसएससी नियुक्ति घोटाले और करीब 26,000 शिक्षकों की नौकरी जाने का मुद्दा भी उठाया. उन्हाेंने कहा कि यह घटना बंगाल के शिक्षा व्यवस्था के नाम पर कलंक है.
मुर्शिदाबाद की घटना पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री
पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा और 2026 के विस चुनावों से पहले भाजपा और अन्य विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोपों के बारे में पूछे गये सवाल पर श्री यादव ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के अलावा आम लोगों पर हमलों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद के बारे में सोचिए, मालदा के बारे में सोचिए, संदेशखाली के बारे में सोचिए. यह राष्ट्रीय शर्म की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली सरकार ने उस समय आंखें मूंद लीं, जब महिलाओं को इन स्थानों पर क्रूरता और अत्याचार का सामना करना पड़ रहा था. अप्रैल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में मुर्शिदाबाद जिले के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी और कई परिवार पड़ोसी मालदा जिले में भाग गये थे. हिंसा में तीन लोग मारे गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है