कोलकाता. तिलजला रोड निवासी अंबिया बीबी (50) ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे पर लगातार दो बार हमला किया गया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गयी है. युवक को गंभीर अवस्था में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एआइसीयू में भर्ती कराया गया है. अंबिया बीबी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब वह रात करीब 2:30 बजे अपने बेटे के साथ स्थानीय अस्पताल के गेट नंबर 2 के पास पहुंचीं. उसी दौरान उनके इलाके के तीन युवक वहां आये और कथित रूप से उनके बेटे को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने युवक को सड़क पर फेंककर लात-घूंसे मारे और डंडों व लोहे की रॉड से वार किया.
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वर्तमान में वह बोलने की स्थिति में नहीं है. अंबिया बीबी ने बताया कि तीनों हमलावर तिलजला रोड के ही निवासी हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

