कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के पीछे नशे की लत में शामिल तीन युवकों का सुराग मिला है. पुलिस ने रोहित मंडल, अजय विश्वास और देव विश्वास को गिरफ्तार किया है. तीनों सोनारपुर के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार चुराये गये सामान को बेच कर आरोपी नशे के लिए पैसे जुटाते थे. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कई दिनों से मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और घरों से बहुमूल्य वस्तुएं चोरी हो रही थीं. शिकायतों के आधार पर सोनारपुर थाने के अधिकारियों ने जांच शुरू की और तीनों को पकड़ा. इसी दौरान बारुईपुर क्षेत्र में अलग-अलग टोटो से 10 बैटरी चोरी होने की भी घटना सामने आयी. बैटरियों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है. स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी होने से व्यवसाय चलाना मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि, पुलिस घटनाओं पर अंकुश के लिए पूरी कोशिश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

