27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनर्निर्मित पानागढ़, कल्याणी घोषपाड़ा व जयचंडी पहाड़ स्टेशनों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के तीन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिनका कायाकल्प कर उन्हें दिव्यांगजन की सुविधाओं के अनुकूल बनाया गया है और कलात्मक रूप प्रदान किया गया है.

राजस्थान के बीकानेर से पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों में हैं दिव्यांगों के अनुकूल अत्याधुनिक सुविधाएं

एजेंसियां, कोलकाताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के तीन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिनका कायाकल्प कर उन्हें दिव्यांगजन की सुविधाओं के अनुकूल बनाया गया है और कलात्मक रूप प्रदान किया गया है.

जिन स्टेशनों का उद्घाटन किया गया उनमें पानागढ़, कल्याणी घोषपाड़ा और जयचंडी पहाड़ शामिल हैं. ये स्टेशन देशभर में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटित 103 अमृत भारत स्टेशनों में शामिल हैं. उद्घाटन कार्यक्रम राजस्थान के बीकानेर से किया गया. पानागढ़ और कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं, जबकि जयचंडी पहाड़ स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आता है. दोनों जोन का मुख्यालय कोलकाता में है. एक अधिकारी ने बताया कि तीनों स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, शौचालय और आरक्षण काउंटर जैसी सुविधाएं बनायी गयी हैं. इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को आधुनिक रूप से पुनर्निर्मित किया गया है और सौंदर्यीकरण के साथ नये स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है. पश्चिम बंगाल के कुल 100 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के लिए चुना गया है.

जयचंडी पहाड़ स्टेशन में मधुबनी चित्रकला की झलक

पुरुलिया जिले में स्थित जयचंडी पहाड़ स्टेशन यात्रियों और माल ढुलाई के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है, जो पर्यटकों को अन्य पर्यटन स्थलों जैसे जयचंडी पहाड़ी, जलप्रपात और मंदिरों से जोड़ता है. इस स्टेशन को मधुबनी चित्रकला से सजाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एसइआर के आद्रा मंडल के इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, नवीनीकृत कॉनकोर्स, विश्राम कक्ष, डॉर्मिटरी, प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन

अधिकारी ने बताया कि नदिया जिले में कल्याणी घोषपाड़ा उपनगरीय स्टेशन है, जो कोलकाता तथा अन्य जिलों से संपर्क प्रदान करता है. यह स्टेशन कल्याणी विश्वविद्यालय, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज और एम्स जैसे संस्थानों में बेहतर आवागमन की सेवा देता है. इस स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत व्यापक रूप से कायाकल्प किया गया है.

पानागढ़ स्टेशन

पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिले में स्थित पानागढ़ स्टेशन, एयर फोर्स स्टेशन के पास स्थित है और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से यात्रियों को सेवा प्रदान करता है. स्टेशन पर नयी इमारत, सीसीटीवी कैमरे, लिफ्ट और रैंप की सुविधा है और प्लेटफार्म का उन्नयन भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel