लोगों में आतंक
कोलकाता. जंगली हाथी के हमले में एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गयी. घटना अलीपुरदुआर के जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान से सटे मदारीहाट इलाके में हुई. तीनों की मौत दो अलग-अलग घटनाओं में हुई. पहली घटना बुधवार की रात अलीपुरदुआर के मदारीहाट के चेकामारी इलाके में हुई. एक शख्स को उसके घर के सामने एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया. मृतक का नाम कादर अली बताया गया है. कादर अली मध्य चेकामारी इलाके का रहनेवाला था. बुधवार की शाम शाम वह खरीदारी कर घर लौट रहा था. घर के सामने एक जंगली हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मदारीहाट ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना बुधवार देर रात को हुई. जानकारी के मुताबिक खैरबाड़ी इलाके में घर के आंगन में मां सोनिया मुंडा अपनी डेढ़ साल की बेटी लक्ष्मी मुंडा को गोद में लेकर घर के अन्य लोगों से बात कर रही थी. उसी समय अचानक एक हाथी आ धमका. उसने मां और बच्ची को अपनी सूंड से मरोड़ कर घर के बाहर फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में मातम छा गया. इलाके के लोगों का आरोप है कि लगभग हर शाम हाथी इलाके में उत्पात मचाते हैं. हाथी सड़क और घरों के अंदर तक आ जाते हैं. इस घटना से इलाके के निवासी काफी आतंकित हैं. जंगली हाथियों को भगाने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं करने पर वन विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है. लोगों ने वन विभाग से तत्काल कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

