कल्याणी. नदिया जिले की कृष्णानगर जिला पुलिस व धुबुलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कृष्णानगर जिला पुलिस व धुबुलिया थाना पुलिस ने एक गाड़ी को 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी के दौरान रोका और जांच करते हुए उसमें से 69 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने गांजा और वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम नूरनबी सरकार, पी सरकार और सैदुल रहमान हैं. धुबुलिया थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को कृष्णानगर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.
गांजा सप्लाई की योजना नाकाम, तीन गिरफ्तार
कोलकाता. कूचबिहार से दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में गांजा सप्लाई की योजना नाकाम करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना बारुईपुर के सूर्यपुर इलाके की है. आरोपियों के नाम अब्दुल बसर मंडल उर्फ खोकन, लादेन हक और मृणाल हक हैं. उनके कब्जे से बरामद ट्रॉली बैग से 35 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों के तीन मोबाइल फोन व 2,270 रुपये भी जब्त किये गये हैं. खोकन बारुईपुर के सूर्यपुर इलाके का ही निवासी है, जबकि अन्य दो आरोपों कूचबिहार के दीनहाटा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस उनके साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है