कोलकाता. लेकटाउन थाना क्षेत्र स्थित श्री बाल हनुमान मंदिर में हुई दुस्साहसिक चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ आभूषण भी बरामद किये गये हैं. इनमें से दो आरोपी दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके के निवासी बताये जा रहे हैं. हालांकि, बड़ी मात्रा में चोरी गये गहनों की बरामदगी अभी बाकी है. पुलिस इनसे मिली जानकारी के आधार पर चौथे आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. गौरतलब रहे कि गत मंगलवार की रात चोर मंदिर में घुसकर सोने-चांदी के मुकुट, आभूषण, पूजन सामग्री के बर्तन और दानपेटी से नकदी समेत करोड़ों रुपये के सामान लेकर फरार हो गये थे. बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था और भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया था. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई थी, जिसमें चार चोर नजर आये थे. इनमें से दो मंदिर के भीतर दाखिल हुए थे, जबकि दो बाहर निगरानी कर रहे थे. घटना के बाद गुरुवार को मंदिर का प्रतिनिधिमंडल विधाननगर के सीपी मुकेश कुमार से मिला और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी. सीपी ने आश्वासन दिया था कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा. घटना के बाद शुक्रवार को राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस मंदिर पहुंचे और प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. मौके पर मंत्री, लेकटाउन थाना प्रभारी संजीत चक्रवर्ती व दिनेश बजाज का बजरंग भाईजी ने सम्मान किया. इस अवसर पर हरिनारायण राठी, प्रकाश चंडालिया, लक्ष्मण अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, अशोक अग्रवाल, राजेश भूतोड़िया, राम प्रकाश भंडारी सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

