29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिदेवपुर: 12 घरों में चोरी करनेवाले निकले फेरीवाले

इधर, चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी के गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

कोलकाता. हरिदेवपुर इलाके में लगातार एक के बाद एक 12 घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने इलाके के दो फेरीवालों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम यूनुस खान और मिलन हैं. दोनों को उत्तर 24 परगना के गुमा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से चोरी के सामान को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. इधर, चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी के गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. अदरक-लहसुन बेचनेवाले फेरीवाले तक पहुंची पुलिस : पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस की जांच शुरू होने के बाद उन्हें पता चला कि इलाके में कभी अदरक-लहसुन बेचने तो कभी कपड़े बेचने वाले फेरीवाले अचानक लापता हो गये हैं. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि यूनुस खान अपने दोस्त मिलन के साथ हरिदेवपुर से भागकर नरेंद्रपुर के नोतुनहाट में छिपा है. पुलिस जब वहां पहुंची तो वे वहां से भी भाग कर उत्तर 24 परगना के गुमा में चले गये. अंतत: गुप्त सूचना के आधार पर हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने उनकी तलाश की और आरोपी यूनुस और मिलन को वहां से गिरफ्तार कर लिया.

दोनों ने बताया कि फेरी पर अदरक और लहसुन बेचने की आड़ में वह इलाके में रेकी किया करते थे. यह पता लगाते थे कि किन घरों में किस समय लोग नहीं रहते हैं. किन घरों में लोग बाहर गये हुए हैं, कौन घर खाली है. इस बारे में पता लगाने के बाद वे रात को उन घरों में चोरियां कर भाग जाते थे. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर चोरी के माल को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

क्या है मामला

हरिदेवपुर थाने में चोरी की कई शिकायतें दर्ज करायी जा रही थीं. मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर जांचकर्ताओं ने पाया कि काले कपड़े पहना एक व्यक्ति एक घर से बाहर निकल रहा है. काला कपड़ा पहनकर अपना सिर ढंके होने के कारण पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पा रही थी. किसी भी कैमरे में उसका चेहरा नहीं दिख रहा था. इस बीच, आरोपी को भी पता चल गया कि पुलिस उसे ढूंढ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel