संवाददाता कोलकाता
उल्टाडांगा थानाक्षेत्र की एक घनी आबादी वाले इलाके में चोरों के गिरोह ने एक घर में दुस्साहसिक तरीके से बड़ी चोरी को अंजाम दिया. घटनास्थल थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां चोरों ने घर की खिड़की की ग्रिल काट कर आलमारी से लगभग 1.40 करोड़ रुपये की नकदी और सोने-हीरे के गहने चुरा लिये.
घर के सदस्य शुभम बजाज ने उल्टाडांगा थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना आठ जून की रात की है, जब बजाज परिवार के सदस्य रोज की तरह खाना खाकर सो गये थे. सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि घर की खिड़कियों की ग्रिल कटी हुई थी, आलमारियां खुली हुई थीं और घर का सारा कीमती सामान गायब था. शुभम ने आरोप लगाया कि चोरों ने नींद की दवा का स्प्रे छिड़क कर पूरे परिवार को बेहोश किया, जिससे किसी को भी चोरी की भनक तक नहीं लगी. उनके अनुसार, घर में एक बुजुर्ग दिल के मरीज हैं और एक महिला को डायबिटीज है. इसके बावजूद सभी लोग गहरी नींद में सोये रहे, जो संदेह को और गहरा करता है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष और भय है. उनका सवाल है कि जब घर थाने और मुख्य सड़क के इतने करीब है, तो फिर ऐसी घटना कैसे हो सकती है. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है