सफलता. विदेशी लोगों को अपना शिकार बना लगाते थे चूना
बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग (डीडी) और साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मिलकर मोहनपुर थाना क्षेत्र के दो ठिकानों पर छापेमारी कर साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम अफजल राजा (21), आमिर अली (20), मोहम्मद अर्श (20), अयान अली (19), जीशान राकिब उर्फ सागर (21), शोएब अख्तर (19), गुलाम मैउद्दीन उर्फ गोलू (23) और उरूज एस (21) हैं. गिरफ्तार सभी बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों के निवासी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दो ठिकानों पर छापेमारी की. वहां से सभी को दबोचा और 31 स्मार्टफोन, आठ लैपटॉप, 20 डेबिट कार्ड, दो लाख 38 हजार रुपये नकदी समेत अन्य दस्तावेज जब्त किये गये. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ये लोग भारतीय और विदेशी लोगों को टेक्निकल सपोर्ट देने, तो कभी बीमा देने के नाम पर ठगते थे. ये लोगों को मैसेज में एक लिंक भेजते थे, जिसे डाउनलोड करने के बाद ही लोगों का सारा डेटा और कंट्रोल साइबर ठगों के हाथों में चला जाता था. इसके बाद वे लोग उनसे इसके बदले में मोटी रकम डिमांड करते थे. कई बार उनके अकाउंट से रुपये निकाल लेते थे. इस गिरोह के लोग टेलीग्राम ग्रुप के जरिये पूरा गैंग चला रहे थे. पुलिस का कहना कि गिरोह के लोग एक साल से इस तरीके से लोगों से ठगी कर रहे थे. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

