21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पासपोर्ट की भांति अब वोटर कार्ड के लिए भी होगा ट्रैकिंग सिस्टम

इसी बीच, आयोग ने वोटर कार्ड की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण पहल शुरू करने का फैसला किया है.

मतदाता पहचान पत्र को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी पहल

कोलकाता. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया शुरू की है. बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बिहार के बाद अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में भी आयोग द्वारा एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) लागू किया जा सकता है. इसी बीच, आयोग ने वोटर कार्ड की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण पहल शुरू करने का फैसला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब वोटर कार्ड के लिए ट्रैकिंग सिस्टम लागू होगा. चुनाव आयोग पासपोर्ट की तरह वोटर कार्ड के लिए ट्रैकिंग सिस्टम की व्यवस्था करने जा रहा है. आयोग के सूत्रों के अनुसार, वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के तुरंत बाद एसएमएस के जरिए कार्ड की स्थिति पता चल जायेगी. मतदाता द्वारा दिये गये विशिष्ट मोबाइल नंबर पर एसएमएस आयेगा और इससे मतदाता को उसके वोटर कार्ड की स्थिति के बारे में पता चल पायेगा. अब तक, मतदाताओं को वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद की स्थिति के बारे में पता नहीं होता था. अब से, ट्रैकिंग सिस्टम हर पल की स्थिति बतायेगा कि उनका वोटर कार्ड किसी अधिकारी के पास भेजा गया है या डाकघर से स्पीड पोस्ट के जरिये उनके घर तक आयेगा. इससे अगर किसी नये मतदाता को कार्ड नहीं मिला है, तो वह उस स्थिति से आसानी से पहचान कर सकता है कि उसका कार्ड कहां है. राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय राष्ट्रीय चुनाव आयोग की सहमति से यह प्रणाली शुरू कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel