13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर कुचलकर मेरी हत्या की थी साजिश: खगेन मुर्मू

जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में हुए हमले में घायल भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी.

संवाददाता, कोलकाता

जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में हुए हमले में घायल भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी. मुर्मू का अभी भी सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि हमलावर खुद को दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) का आदमी बता रहे थे. वे कह रहे थे कि यहां भाजपा का कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर कुचलकर हत्या की साजिश रची गयी थी. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने हमले की घटना से इनकार किया था. भाजपा सांसद के बयान पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुह ने कहा कि हम पहले ही हमले की निंदा कर चुके हैं. जो भी हुआ, वह ठीक नहीं है. लेकिन हत्या करने की साजिश का जो दावा किया जा रहा है, वह मनगढ़ंत कहानी है. अगर कोई उनकी जान लेना चाहता था, तो उनका गाल क्यों कटा. वास्तव में जो पटकथा लिख कर दिया गया है, वह सांसद बोल रहे हैं. गुरुवार को उन्हें आइसीयू से जनरल बेड पर शिफ्ट कर दिया गया.नर्सिंग होम में बेड पर लेटे सांसद ने कहा कि अगर हम वहां से नहीं निकल पाते तो हम जीवित नहीं रहते. हमें विधायक शंकर घोष के साथ पीटने की योजना बनायी गयी थी. हमलावरों ने कार से निकालने की कोशिश भी की. यदि बाहर निकालने में सफल हो जाते तो पत्थर से सिर कुचल कर मार देते. गौरतलब है कि हाल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने नागराकाटा पहुंचे सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर जानलेवा हमला हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel