कोलकाता. महाराष्ट्र के थाणे से कोलकाता भेजी गयी जीवन रक्षक इंसुलिन की चोरी हो गयी है. कोलकाता आ रही टाइप टू मधुमेह की दवा इंसुलिन थाणे जिले के भिवंडी से नागपुर, रायपुर व कटक के रास्ते ट्रक से कोलकाता लायी जा रही थी. इस दौरान दावओं की चोरी हुई है. ऐसे में केंद्रीय औषधि नियंत्रण ने सभी राज्यों को सतर्क कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल समेत सभी राज्यों को थोक विक्रेताओं को भी सतर्क कर दिया है. ताकि, बाजार में उक्त इंसुलिन की ब्रिकी ना हो. बता दे कि केंद्रीय औषधि नियंत्रण ने सभी राज्यों को बैच नंबर जारी करते हुए सतर्क किया है, क्योंकि इन दवाओं को दो से आठ डिग्री तापमान पर संग्रह कर रखना पड़ता है. इस तापमान पर दवा को संग्रह न रखने से यह जहर बन सकती है. इस दवा के इस्तेमाल से मरीज की मौत हो सकती है. इसलिए देश के सभी राज्यों को सतर्क किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेनमार्क की एक कंपनी इस इंसुलिन को तैयार करती है. भारत में इस दवा कंपनी की हेड ऑफिस बेंगलुरु में है. वहीं चोरी हुई दवाओं की कीमत करोड़ों में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

