कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रायदीघी जेटी पर एक बड़ा हादसा हो गया. ‘मां अन्नपूर्णा’ नामक एक मछली पकड़ने वाला ट्रॉलर मणि नदी में डूब गया, जिससे मछुआरों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह ट्रॉलर बंगाल की खाड़ी में हिल्सा मछली पकड़ने जा रहा था. इसमें लगभग चार हजार लीटर डीजल, महंगे जाल और बड़ी मात्रा में बर्फ लदे हुए था. जानकारी के मुताबिक, हादसा तड़के करीब तीन बजे रायदीघी जेटी पर हुआ. ट्रॉलर लंगर डाल रहा था, तभी जेटी से बाहर निकली लोहे की दो मोटी छड़ें उसके निचले हिस्से में घुस गयीं. इससे ट्रॉलर में तेजी से पानी भरने लगा और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह पानी में डूब गया. मछुआरों ने ट्रॉलर को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये. इस दुर्घटना से ट्रॉलर मालिक और मछुआरों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसका प्रारंभिक अनुमान लाखों रुपये में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से रायदीघी जेटी की खराब स्थिति की शिकायत कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. मछली पकड़ने के व्यस्त मौसम में इस तरह की घटना से मछुआरों के परिवारों में चिंता बढ़ गयी है. प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

