पुलिस की त्वरित कार्रवाई कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन घूमने आये एक पर्यटक का 90 हजार रुपये नकद समेत बैग खो जाने की घटना हुई थी. हालांकि, गोसाबा थाने की पुलिस की तत्परता से वह बैग सही सलामत बरामद कर लिया गया. पर्यटक का नाम सुदीप्त दे है. वह मालदा के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, सुदीप्त गत गुरुवार को मालदा से सुंदरवन घूमने आये थे. इसी दौरान किसी स्थान पर उनका बैग छूट गया, जिसमें 90 हजार रुपये नकद और अन्य जरूरी सामान थे. काफी खोजबीन के बावजूद जब बैग नहीं मिला, तो अगले दिन शुक्रवार को उन्होंने एक दोस्त के साथ गोसाबा थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. थाने के ओसी त्रिदीप मल्लिक ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. इलाके के सभी लॉन्च, छोटे नाव और आसपास के होटलों में चलाये गये तलाशी अभियान के बाद सोमवार को खोया हुआ बैग बरामद कर लिया गया. पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिये सुदीप्त को बैग दिखाया, जिसे देखकर उन्होंने पहचान लिया. मंगलवार की शाम को वह गोसाबा थाना पहुंचे, जहां सभी के सामने बैग का ताला खोला गया. जांच में पाया गया कि बैग में रखे 90 हजार रुपये और अन्य सामान पूरी तरह सुरक्षित हैं. बैग वापस मिलने पर सुदीप्त ने पुलिस का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

