हल्दिया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर सियासी घमासान जारी है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने भी उक्त मुद्दे पर तृणमूल पर जमकर हमला बोला है. रविवार को वह मेचेदा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने कहा : बंगाल में एसआइआर की प्रक्रिया पूरी करने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने का विकल्प भी खुला है. उन्होंने न केवल एसआइआर के अनिवार्य होने पर जोर दिया, बल्कि अफवाह फैलाने वालों को सार्वजनिक चेतावनी भी दी कि वे जनता की नाराजगी सहने के लिए तैयार रहें. घोष ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर भी कटाक्ष किया और उन पर व्यक्तिगत तौर पर हमला बोला. उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि एक युवराज सबके बाप की खबर ले रहा है. दूसरों के घर-गृहस्थी की जानकारी न लेकर पहले अपने घर को ठीक रखो. इतना ही नहीं, घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखे आरोप लगाये और कहा कि ममता की सरकार घुसपैठियों को बचाने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

