बारासात पुलिस ने दक्षिणेश्वर से किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि,बारासात.
उत्तर 24 परगना के आमडांगा इलाके की एक ज्वेलरी शॉप से चोरी का मामला चौंकाने वाला मोड़ ले लिया. पुलिस ने जांच के दौरान एक सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया, जिसके पास पीएचडी की डिग्री है. घटना का खुलासा होते ही स्थानीय लोग हैरान रह गये. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम निर्मल्य भादुड़ी है. पुलिस के मुताबिक, वह आमडांगा के गदामारा हाट स्थित एक दुकान पर गया और खुद को शिक्षक बताकर सोने के गहनों को देखने की बात कही. लेकिन बिना कुछ खरीदे वह दुकान से चला गया. बाद में दुकानदार ने पाया कि सोने की अंगूठी गायब है और थाने में शिकायत दर्ज करायी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गयी और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे दक्षिणेश्वर से पकड़ लिया. जांच में यह भी सामने आया कि वह एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है और उसका परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी क्लेप्टोमेनिया नामक मानसिक बीमारी से ग्रस्त है, जिसमें व्यक्ति बिना किसी जरूरत के चीजें चुराने की आदत से मजबूर हो जाता है. चोरी की गयी अंगूठी बाद में हुगली जिले के चंडीतला निवासी शेख अब्दुल अजीम को बेची गयी थी. पुलिस ने उसे भी अंगूठी खरीदने के आरोप में उत्तरपाड़ा से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को बारासात के एसडीपीओ विद्यागर अजिंका अनंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

