कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में छह और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ कोविड सक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो गयी है, जो उपचाराधीन हैं. जानकारी के अनुसार कोविड से एक नौ माह का शिशु भी संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद दो लोगों का कोलकाता मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, एक नौ महीने के नवजात शिशु का पेडियाट्रिक इंटेन्सिव केयर यूनिट (पीसीयू) में इलाज चल रहा है. नवजात को सांस संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.नवजात शिशु को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. इसके अलावा, एक 55 वर्षीय महिला भी आइसोलेशन में है. उन्हें सांस लेने में समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस प्रकार, पिछले सात दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये हैं.
इस संबंध में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सांस संबंधी समस्याओं वाले मरीजों का सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले कोलकाता और उसके आसपास के शहरों से सामने आये हैं.उन्होंने कहा कि इन मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. शनिवार तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या सात थी. रविवार शाम तक चार और मामले सामने आये और सोमवार को भी कई नये मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि 19 मई तक बंगाल में कोविड का केवल एक मरीज था. अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों पर कड़ी निगरानी रख रहा है.
कोरोना को लेकर अभी घबराने की जरूरत नहीं : मेयर
मेयर फिरहाद हकीम ने कोरोना वायरस की स्थिति पर कहा है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक स्थिति चिंताजनक नहीं है. इसके बावजूद कोलकाता नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. स्वास्थ्य विेभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार ही काम किया जायेगा. मेयर ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया है. लोगों को सचेत करने के लिए विभिन्न जगहों का दौरा किया जा रहा है और आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं. धापा डंपिंग ग्राउंड के संबंध में मेयर ने स्वीकार किया कि वहां जगह की कमी है और निगम वैकल्पिक स्थान की तलाश कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि केएमडीए (कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने वहां जल निकासी की समस्या का समाधान कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है