चुंचुड़ा से तृणमूल के विधायक हैं असित मजूमदार प्रतिनिधि, हुगली सप्तग्राम में एक सभा के दौरान चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने खुद को अयोग्य बताते हुए कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस की वजह से एमएलए बनने का अवसर मिला. उन्होंने बताया कि बतौर विधायक उन्हें उच्च वेतन, मुफ्त यात्रा और अनलिमिटेड मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इससे उनकी कोई योग्यता साबित नहीं होती है. विधायक ने यह भी कहा कि पंचायत और जिला परिषद के पदाधिकारियों को वेतन मिलता है, लेकिन साधारण कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं. उन्होंने वोटर लिस्ट स्क्रूटिनी में फर्जी नाम जोड़े जाने पर चिंता जतायी और कार्यकर्ताओं से सावधानी बरतने को कहा. साथ ही, उन्होंने भाजपा से गुप्त संपर्क रखने वालों को गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से बाहर करने की बात कही है. भाजपा ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब विधायक खुद को अयोग्य मानते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. हुगली बीजेपी के महासचिव सुरेश साव ने कहा कि जनता को यह समझना चाहिए कि उन्होंने किसे विधायक चुना है. बढ़ते विवाद के बीच असित मजूमदार ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए था और कुछ लोग लापरवाही कर रहे थे, इसलिए उन्होंने यह टिप्पणी की थी. उन्होंने अपनी टिप्पणी अपने कार्यकर्ताओं के बीच की थी. यह भाजपा के पास कैसे पहुंच गयी. इसकी भी खोज खबर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

