23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाय बागान मजदूरों को बोनस मिलने से बाजार में लौटी रौनक

इस बार 20 फीसदी की दर से मिला बोनस

इस बार 20 फीसदी की दर से मिला बोनस

कोलकाता. दुर्गापूजा से पहले उत्तर बंगाल के चाय बागानों में खुशियों की बयार बह रही है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार तक 170 बड़े चाय बागानों में 20 प्रतिशत की दर से बोनस श्रमिकों के हाथों में पहुंच चुका है. चाय बागान मालिकों का कहना है कि महालया यानी देवी पक्ष शुरू होने से पहले ज्यादातर बचे हुए बागानों में बोनस वितरण पूरा हो जायेगा. राज्य सरकार ने 15 सितंबर तक बोनस देने के निर्देश जारी किया था. इसके अनुसार पहाड़ी, तराई और डुआर्स के 276 छायादार बागानों में से 152 में बोनस दिया जा चुका है. बाकी बचे बागानों में भी यह प्रक्रिया जारी है. डुआर्स में, जहां पिछले साल श्रमिकों को 16 प्रतिशत की दर से बोनस मिला था, इस बार 20 प्रतिशत की दर से बोनस मिलने से खुश श्रमिकों को राहत मिली है और ग्रामीण बाजारों में भी रौनक लौट आयी. हालांकि एक नया विवाद भी सामने आया है. आरोप लगाया गया है कि कुछ जगहों पर तृणमूल कांग्रेस का नाम लेकर मजदूरों से रुपये वसूले जा रहे हैं. इसे लेकर चाय उद्योग में हंगामा मचा हुआ है. हालांकि तृणमूल चाय मजदूर संघ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष नकुल सोनार ने दावा किया है कि पार्टी संगठन मजदूरों से रसीद देकर 50 रुपये का चंदा ले रहा है. लेकिन यह कोई नयी बात नहीं है. सभी संगठन ऐसा करते हैं. अगर कोई बिना रसीद के संगठन के नाम पर पैसे लेता है, तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर भाजपा के करीबी भारतीय चाय मजदूर संघ के अध्यक्ष जुगल झा ने शिकायत की कि कई बागान अधिकारी अभी भी बोनस के भुगतान में देरी कर रहे हैं. गेट मीटिंग शुरू हो गयी है. 18 सितंबर को श्रम कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया गया है.

चाय बागान मालिकों के संगठन भारतीय चाय बागान मालिक संघ की डुआर्स शाखा के सचिव रामावतार शर्मा ने बताया कि इस साल 276 बागानों को बोनस के दायरे में लाया गया है. सोमवार तक 152 बागानों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस वितरित किया जा चुका है. जलपाईगुड़ी शहर के चार चाय बागानों में से तीन- करोलाभाली, डेंगुआझार और भांडीगुड़ी के मजदूरों को बोनस मिल चुका है. जयपुर के लगभग 1,500 चाय बागानों के श्रमिकों को अभी तक बोनस नहीं मिला है. मालिकों ने कहा है कि बोनस का भुगतान 22 सितंबर तक कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel